15 किलो 716 ग्राम गांजा और दोपहिया वाहन किया गया जब्त,आरोपी गिरफ्तार
2 लाख कीमत का गांजा बरामद,आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज


रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में 15 किलो 716 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान विजय कुमार रोहरा (पिता बोदामल रोहरा, उम्र 43 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 05 सिंधी कैम्प, तिल्दा) के रूप में हुई है।
दिनांक 19 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नं. 05 रोड के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में गांजा लेकर कहीं जाने की तैयारी में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम विजय कुमार रोहरा बताया।
आरोपी के कब्जे से 15 किलो 716 ग्राम गांजा,घटना में प्रयुक्त जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 2,00,000 बताई जा रही है।दोपहिया वाहन (सीजी/04/के टी/2771) बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 360/25 के तहत 9धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है।
यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है और ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।