Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingशिक्षा और संस्कार: उज्ज्वल भविष्य की नींव,टोहडा में हुआ शाला प्रवेश उत्सव...

शिक्षा और संस्कार: उज्ज्वल भविष्य की नींव,टोहडा में हुआ शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन

बलौदाबाजार/टोहडा । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत तिल्दा ब्लॉक के ग्राम टोहडा में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “शाला प्रवेश उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा धरसींवा विधायक एवं पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री, साइकिलों का वितरण कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, अतिथियों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया।

मंत्री टंकराम वर्मा ने उत्सव को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शाला प्रवेशोत्सव पूरे प्रदेश में बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। यह केवल विद्यालय प्रवेश का क्षण नहीं, बल्कि एक लंबी यात्रा की शुरुआत है जिसका गंतव्य ज्ञान, संस्कार और उज्ज्वल भविष्य है।

उन्होंने आगे कहा कि इससे न केवल बच्चों की विद्यालय तक पहुंच बढ़ेगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता तथा सामाजिक सहभागिता को भी नई दिशा मिलेगी।

विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने इस पहल को शिक्षा को जनअभियान बनाने की दिशा में राज्य सरकार का मजबूत कदम बताते हुए कहा कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत विकास का साधन नहीं, बल्कि एक समृद्ध, सशक्त और संस्कारित समाज की नींव है। हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा कर्तव्य है, ताकि वे ज्ञान की शक्ति से अपना भविष्य स्वयं गढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत नामांकन और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विधायक ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी मन लगाकर पढ़ें, और अपने गांव, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।

इस प्रभावशाली कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल, संदीप यदु, स्वाति वर्मा, राम पंजवानी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, अभिभावक और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

शिक्षा के इस महाउत्सव ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि जब शासन, समाज और स्कूल साथ मिलकर प्रयास करते हैं, तब पीढ़ियाँ सशक्त बनती हैं और राज्य प्रगति की ओर अग्रसर होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments