रायपुर । रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में अवैध वसूली से जुड़े गंभीर अपराध में शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा सिंह तोमर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में की गई।
पुलिस को तेलीबांधा थाना से प्राप्त सूचना के आधार पर रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई थी, परंतु वह फरार पाया गया। तलाशी के दौरान जमीन खरीदी-बिक्री से जुड़े दस्तावेज, स्टांप पेपर, भरे व कोरे चेक बरामद हुए, जिससे अवैध वसूली में संलिप्तता का प्रमाण मिला।
जांच के दौरान गवाहों ने बताया कि रोहित तोमर, वीरेंद्र तोमर और उनके सहयोगी उधार के एवज में कोरा चेक व स्टांप पर हस्ताक्षर करवा कर लोगों को डराकर उनसे मनमाने ब्याज की वसूली कर रहे थे। इतना ही नहीं, धमकी देकर औने-पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री भी कराई जा रही थी। आरोपीगण की पत्नी शुभ्रा तोमर के खाते में भी अवैध लेन-देन के प्रमाण मिले।
इन आरोपों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच में आरोपीगण की संलिप्तता स्पष्ट होने के बाद शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर को दिनांक 13 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया ।
पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है तथा विस्तृत जांच जारी है।