रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) ने वर्ष 2025 के शैक्षणिक सत्र से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। मण्डल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षाओं की अंकसूचियाँ तथा कक्षा 9वीं के नामांकन कार्ड 20 जून 2025 को वितरित किए जाएंगे।
वितरण व्यवस्था रायपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले चार जिलों बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद के समन्वय केंद्रों पर की जाएगी। इन केंद्रों पर संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को दस्तावेज सौंपे जाएंगे, जिससे छात्र समय पर अंकसूची और नामांकन कार्ड प्राप्त कर सकें।
जिला रायपुर की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए इन दस्तावेजों की उपलब्धता मण्डल मुख्यालय, परीक्षा कक्ष, रायपुर में सुनिश्चित की जाएगी। सभी संस्थानों को निर्दिष्ट तिथि पर सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शैक्षणिक प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं से अपील की है कि वे समय पर समन्वय केंद्रों अथवा मुख्यालय से दस्तावेज प्राप्त कर विद्यार्थियों तक समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करें।