मौदहापारा में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी करने वाले 4 आरोपी दबोचे गए, एक नाबालिग भी शामिल
देर रात वाहन का इंतजार कर रहे युवक को घेराबंदी कर पीटा, चाकू से किया घायल।

रायपुर । राजधानी के मौदहापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अयान कुरैशी सहित तीन बालिग और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक (नाबालिग) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मोहम्मद अली असगर ने थाना मौदहापारा में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात लगभग 10:40 बजे वह अपने घर राजातालाब जाने के लिए गरीब नवाज दवाखाना के सामने वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कल्लू गैरेज के पास रहने वाले अयान कुरैशी, फरहान कुरैशी, अब्दुल नवाज उर्फ भोंदा और उनके एक अन्य साथी ने उसे घेर लिया।
आरोपियों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए प्रार्थी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से पीटना शुरू किया और अचानक किसी धारदार वस्तु (चाकू) से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन और थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने प्रार्थी के बयान के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस (BNS) की विभिन्न धाराओं 296, 115(2), 351(2), 118(1), और 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 10/26 पंजीबद्ध किया।
पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी और चारों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल किया गया एक नग धारदार चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- अयान कुरैशी उर्फ बीटी (18 वर्ष 04 माह), निवासी मौदहापारा।
- मोहम्मद फरहान कुरैशी (20 वर्ष), निवासी मौदहापारा।
- अब्दुल नवाज आमिर उर्फ भोंदा (19 वर्ष), निवासी सतीश किराना स्टोर्स के पास, मौदहापारा।
- विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।



