विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ग्राम अंशुला में किया भूमिपूजन, ग्रामवासियों को दी विकास कार्य की सौगात
"संकल्प से सिद्धि तक": जोंक नदी के तट पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने रखी मंदिर और धर्मशाला की आधारशिला

बसना । बसना विधानसभा क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। ग्राम अंशुला स्थित जोंक नदी के पावन तट पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पूर्ण विधि-विधान, मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ मंदिर, आधुनिक रंगमंच एवं धर्मशाला निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा और ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया।
भूमिपूजन के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने मन के भाव साझा किए। उन्होंने विस्तार पूर्वक कहा कि आज का दिन मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक दिनों में से एक है। कुछ समय पूर्व जब इसी जोंक नदी के पावन तट पर चातुर्मास गणेश महायज्ञ का आयोजन हुआ था, तब यहाँ की दिव्यता और श्रद्धा को देखकर मेरे मन में एक विचार आया था। उस समय संतों के सानिध्य में मैंने संकल्प लिया था कि इस स्थान को केवल एक नदी का तट नहीं, बल्कि एक जाग्रत तीर्थ के रूप में विकसित करना है। आज ईश्वर और आप सभी के आशीर्वाद से वह संकल्प धरातल पर उतर रहा है।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने निर्माण कार्यों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि हमारा उद्देश्य केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा खड़ा करना नहीं है, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था बनाना है जहाँ हमारी संस्कृति जीवित रहे। यहाँ बनने वाला रंगमंच हमारे स्थानीय कलाकारों और धार्मिक उत्सवों के लिए एक मंच बनेगा। साथ ही, दूर-दराज से आने वाले ऋषि-मुनियों, विद्वानों और महात्माओं को ठहरने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए एक सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। यह धर्मशाला क्षेत्र में आध्यात्मिक संवाद का केंद्र बनेगी।
विधायक डॉ अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि इन कार्यों का सीधा लाभ ग्राम अंशुला सहित पूरी बसना विधानसभा को मिलेगा । उन्होंने आगे कहा कि जोंक नदी का यह तट आने वाले समय में जिले के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में गिना जाएगा। साथ ही आधुनिकता के दौर में नई पीढ़ी अपनी जड़ों, संस्कारों और सनातन संस्कृति से कटी जा रही है। यहाँ होने वाले निरंतर आयोजन युवाओं को धर्म और संस्कार से जोड़ेंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक की इस पहल से गांव की पहचान पूरे जिले में बढ़ेगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में अध्यक्ष, जनपद पंचायत पिथौरा ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें,जनपद सदस्य, पिथौरा पुरुषोत्तम धृतलहरें,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद्र अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, विधायक प्रतिनिधि कामेश बंजारा,मंडल महामंत्री, सांकरा मनोज बारिक, महामंत्री खेमचंद अग्रवाल,महामंत्री झाड़ूराम परमार,कमलेश साहू, राकेश साहू, बृजलाल चौहान, बरसाती लाल डड़सेना, सतपती साहू, मोहनलाल डड़सेना , पदुम साहू, रविशंकर सबर, बाबूलाल वैष्णव, बलीराम नागेश, शिवशंकर साहू, देवकुमार विशाल,जयंत साहू,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



