रायपुर । सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी के फरार डायरेक्टर प्रथमेश नितिन मिरजकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले पांच वर्षों से फरार था और पुणे, महाराष्ट्र में छिपा हुआ था। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया।
थाना न्यू राजेन्द्र नगर में वर्ष 2019 में दर्ज अपराध क्रमांक 262/2019 के तहत आरोपी सहित अन्य डायरेक्टरों पर धोखाधड़ी (धारा 420, 34 भादवि.) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज था। आरोपियों ने आकर्षक स्कीम के तहत निवेशकों को दोगुना मुनाफा देने का वादा किया था, लेकिन कंपनी की ओर से निवेशकों की राशि हड़प कर डायरेक्टर फरार हो गए थे।
पुलिस की जांच में पहले ही इस चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर और शैलेष अमृत भोईर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बावजूद मिरजकर लगातार फरार था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के निर्देशन में निरीक्षक नरेश पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम को पुणे भेजा गया। टीम ने आरोपी की तकनीकी विश्लेषण के जरिए लोकेशन ट्रेस की और उसे गांधी पेट, जैन स्थानक, चिंचवाड़, पुणे से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
नाम:प्रथमेश नितिन मिरजकर,पिता:नितिन भानूदास मिरजकर ,उम्र:35 वर्ष ,पता: गांधी पेट, जैन स्थानक के सामने, चिंचवाड़, जिला पुणे (महाराष्ट्र)