कबीर नगर में पति-पत्नी ‘चिट्टा’ बेचते गिरफ्तार, लाखों की हेरोइन जप्त
थाना कबीर नगर पुलिस ने 16 ग्राम हेरोइन और मोबाइल सहित आरोपियों को दबोचा।

रायपुर । राजधानी रायपुर में नशे के काले कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कबीर नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी और बिक्री करने वाले एक दंपत्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 3,45,000 रुपये कीमत की हेरोइन और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
दबिश और बरामदगी:
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि कबीर नगर क्षेत्र के LIG 02/20 मकान में एक महिला भारी मात्रा में हेरोइन रखे हुए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) ईशु अग्रवाल (IPS) के मार्गदर्शन में कबीर नगर थाना प्रभारी की टीम ने उक्त स्थान पर घेराबंदी की। तलाशी के दौरान घर के पलंग की दराज में प्लास्टिक जिपर थैली में 16.01 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन:
पूछताछ के दौरान आरोपिया हरप्रीत कौर ने खुलासा किया कि उसका पति जोधा सिंग यह नशा पंजाब से लाकर रायपुर में ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी पति जोधा सिंग को भी हिरासत में ले लिया। आरोपियों के पास से हेरोइन के अलावा दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 261/25, धारा 21(B) NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी काफी समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
- हरप्रीत कौर (31 वर्ष), पति जोधा सिंग, निवासी कबीर नगर, रायपुर।
- जोधा सिंग (28 वर्ष), पिता सतनाम सिंग, निवासी कबीर नगर, रायपुर।



