चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्रवाई, 04 आरोपी और 01 अपचारी बालक गिरफ्तार
घटना के चंद घंटों में कातिलाना हमलावर गिरफ्तार, तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट को मिली बड़ी सफलता

रायपुर । रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक (अपचारी बालक) सहित कुल पाँच लोगों को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन नग चाकू और वारदात में इस्तेमाल की गई चारपहिया वाहन को भी जब्त किया है।
पुरानी रंजिश में दिया जानलेवा हमले को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गोपाल निर्मलकर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह श्याम नगर स्थित कपूर होटल के बाजू में रहता है और मजदूरी का कार्य करता है। लगभग तीन माह पहले मोहल्ले में किराये से रहने वाले जय नेताम नामक लड़के से उसका विवाद हुआ था।
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 05:00 बजे प्रार्थी कपूर होटल के पास अपनी एक्सेस स्कूटी पर बैठा था। उसी समय एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आरोपी जय नेताम, उसका भाई ओमप्रकाश नेताम और उनके तीन साथी वहाँ पहुँचे। कार खड़ी कर सभी आरोपी हाथ में चाकू लेकर बाहर निकले और प्रार्थी की हत्या करने की नीयत से उसके शरीर पर चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुँचाई और मौके से फरार हो गए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन रामाकांत साहू, प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपियों की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।
आरोपी/अपचारी बालक गिरफ्तार, हथियार जब्त
पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में आरोपी जय नेताम और उसका भाई ओमप्रकाश नेताम सहित वैभव यादव उर्फ वंशु, राहुल यादव तथा विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में सभी ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी पर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया।
टीम के सदस्यों ने गिरफ्तार आरोपियों/अपचारी बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग चाकू और वारदात में इस्तेमाल की गई चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 667/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 109, 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
- जय नेताम पिता स्व. रमेश नेताम, उम्र 20 साल, निवासी महावीर नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
- वैभव यादव उर्फ वंशु पिता जोहान लाल यादव, उम्र 21 साल, निवासी श्याम नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
- ओमप्रकाश नेताम पिता स्व. रमेश नेताम, उम्र 20 साल, निवासी महावीर नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
- राहुल यादव पिता रामू यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी क्रिश्चियन कॉलोनी, श्याम नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
- विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।



