करोड़ों की अवैध वसूली का मास्टरमाइंड ‘रूबी उर्फ वीरेंद्र’ तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार; 6 माह से था फरार
अवैध वसूली के करोड़ों के लेन देन का हिसाब-किताब हुआ प्राप्त, आरोपी लगातार बदल रहा था ठिकाने

रायपुर । रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगभग छह माह से फरार चल रहे कुख्यात आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को विशेष पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना तेलीबांधा और पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट और करोड़ों रुपये की अवैध वसूली सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
‘विस्टों फाइनेंस’ के नाम पर वसूली का रैकेट
पुलिस के अनुसार, आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी और उसका भाई रोहित सिंह तोमर घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे। इन आरोपियों पर “विस्टों फाइनेंस” के नाम से एक ग्रुप बनाकर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप है। जांच के दौरान पुलिस को इस अवैध वसूली के करोड़ों रुपये के लेन-देन का पुख्ता हिसाब-किताब प्राप्त हुआ था।
फरारी के दौरान आरोपी रूबी तोमर और उसके भाई रोहित तोमर गिरफ्तारी से बचने के लिए किसी भी प्रकार के डिजिटल उपकरण का उपयोग नहीं कर रहे थे और लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे।
विशेष टीम ने तीन राज्यों में की रेकी
वरिष्ठ अधिकारियों के सख्त निर्देशों पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों को आरोपी की पतासाजी हेतु राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर रवाना किया गया। अथक प्रयासों और सटीक जानकारी के आधार पर, टीम के सदस्यों ने आखिरकार आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर में लोकेट किया और गहन रेकी के उपरांत उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
संपत्ति कुर्की और दूसरे आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी (पिता स्व. ओमप्रकाश तोमर, निवासी सांई विला भाठागांव, थाना पुरानी बस्ती रायपुर) से फिलहाल विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर नगद ईनाम की घोषणा भी की थी। इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति को चिन्हांकित कर कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम अब भी दूसरे फरार आरोपी रोहित तोमर की पतासाजी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।



