प्रधानमंत्री के रायपुर दौरे पर यातायात पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था,सुरक्षा और यातायात के लिए रूट निर्धारित
नवा रायपुर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध, सुरक्षा जांच होगी सख्त

 
रायपुर । आगामी 01 नवम्बर को भारत के माननीय प्रधानमंत्री का रायपुर, छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस रायपुर ने सुरक्षा और आवागमन की दृष्टि से व्यापक तैयारियाँ की हैं। प्रधानमंत्री माना विमानतल पर आगमन के पश्चात नवा रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान राज्योत्सव स्थल पर आम नागरिकों और वीआईपी आगंतुकों की सुविधा हेतु यातायात मार्गों और पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है।
इन रूटों में विभाजित यातायात व्यवस्था
राज्योत्सव स्थल तक पहुँचने के लिए नागरिकों के वाहनों को छह अलग-अलग रूटों में विभाजित किया गया है, जिससे सुगम और व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके:
रूट 01: रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली से आने वाले नागरिकों के लिए सेक्टर 22 पार्किंग स्थल (पी-15) निर्धारित है।
रूट 02: आरंग, महासमुंद, बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन भी सेक्टर 22 पार्किंग स्थल (पी-15) में पार्क किए जाएंगे।
रूट 03:अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग से बस द्वारा आने वाले नागरिक मुक्तांगन (पी-12), रेलवे स्टेशन (पी-13) और गोल्फ मैदान (पी-14) में वाहन पार्क करेंगे।
रूट 04: इन्हीं क्षेत्रों से कार/चारपहिया वाहन से आने वालों के लिए निमोरा (पी-11) पार्किंग स्थल निर्धारित है।
रूट 05: रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन तूता मैदान (पी-08), इंडियन तड़का ढाबा (पी-09) और दालमिल के पीछे (पी-10) पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
रूट 06: राजिम, गरियाबंद से आने वाले बस और कार दोनों के लिए मुक्तांगन (पी-12), रेलवे स्टेशन (पी-13) और गोल्फ मैदान (पी-14) पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

दोपहिया वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
दोपहिया वाहन चालकों के लिए राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों ओर पार्किंग स्थल पी-05, पी-06 और पी-07 निर्धारित किए गए हैं।

प्रतिबंधित मार्ग और वस्तुएँ
01 नवम्बर को नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी रूट पर कारकेड के आवागमन के समय 30 मिनट पूर्व सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोका जाएगा।
सुरक्षा की दृष्टि से राज्योत्सव स्थल पर शराब, नशीले पदार्थ, ज्वलनशील वस्तुएँ, हथियार, पोस्टर, ध्वनि यंत्र, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। सभी नागरिकों को सुरक्षा जांच से गुजरना अनिवार्य होगा।
 

 
						


