नवविवाहिता की आत्महत्या: वीडियो में प्रताड़ना का आरोप, ससुर, सास, पति और देवर गिरफ्तार
डीडी नगर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला; आत्महत्या से पहले मृतिका ने बनाया था प्रताड़ना का वीडियो

रायपुर । रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतिका ने आत्महत्या करने से पूर्व बनाए गए एक वीडियो में अपने ससुर, सास, पति और देवर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।
दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर जांच शुरू की। यह मामला महिला संबंधी होने और इसकी गंभीरता को देखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई।
जांच के दौरान, मृतिका द्वारा आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण साक्ष्य बना। इस वीडियो के आधार पर, पुलिस ने आरोपीगण (मृतिका के सास, ससुर, पति और देवर) के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दहेज हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। नवविवाहिता की मृत्यु होने के कारण कार्यपालिक दण्डाधिकारी से पंचनामा की प्रक्रिया भी पूरी की गई।
दौलत राम पोर्ते (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पश्चिम) के मार्गदर्शन में और राजेश देवांगन (सीएसपी, पुरानी बस्ती) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन पूछताछ की। पूछताछ के बाद डीडी नगर थाने के पुलिस स्टाफ की मदद से सभी चार आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- पूर्वेन्द पुरी गोस्वामी (उम्र 34 वर्ष), पति।
- अभिषेक पूरी गोस्वामी (उम्र 31 वर्ष), देवर।
- पुष्प लता गोस्वामी (उम्र 53 वर्ष), सास।
- विजय गोस्वामी (उम्र 61 वर्ष), ससुर।
सभी आरोपी चंगोराभाटा के निवासी हैं। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई पूरी करते हुए सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
विशेष योगदान
इस कार्रवाई में राजेश देवांगन (सीएसपी, पुरानी बस्ती), निरी0 रविंद्र कुमार यादव (थाना प्रभारी, डीडी नगर), एएसआई राजेंद्र गौतम, म0 प्र0आ0 वंदना तथा डीडी नगर पेट्रोलिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।



