जेम पोर्टल घोटाले पर कांग्रेस का हमला,“पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त” : सुशील आनंद शुक्ला
300 रुपये का जग 32,000 में, रोटी मेकर 8 लाख में खरीदी गई


रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जेम पोर्टल के माध्यम से की गई सरकारी खरीदी में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जांच की घोषणा यह दर्शाती है कि सरकार भी मान रही है कि गड़बड़ी हुई है।
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय सीएसआईडीसी के माध्यम से पारदर्शी खरीदी होती थी, जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया ताकि राज्य के बाहर के सप्लायरों से कमीशन लेकर मनमानी खरीदी की जा सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि
- 300 का जग 32,000 में
- 1 लाख की टीवी 10 लाख में
- 60 हजार की रोटी मेकर 8 लाख में
- 1539 का ट्रैक सूट 2499 में खरीदा गया
शुक्ला ने कहा कि यह “जेम पोर्टल का कमाल” नहीं बल्कि “राज्य के खजाने पर डाका” है। उन्होंने मांग की कि अब तक की सभी खरीदी का सोशल ऑडिट कराया जाए और खरीदी गई सामग्री व उनके भाव सार्वजनिक किए जाएं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में नीचे से ऊपर तक लोग शामिल हैं, इसलिए सरकार जांच नहीं करवा रही। बलौदाबाजार और रायपुर में घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जो लोकतांत्रिक विरोध को दबाने का प्रयास है। सुशील आनंद शुक्ला ने अंत में कहा कि यदि सरकार में पारदर्शिता है तो वह खरीदी का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखे।