सदर बाजार में करोड़ों की चांदी लूट, कारोबारी को बेहोश कर DVR भी ले गए लुटेरे
शनिवार तड़के हुई वारदात से सराफा बाजार में मचा हड़कंप, पुलिस ने बढ़ाई चेकिंग


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज लूट की घटना ने सराफा कारोबारियों को दहला दिया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित राजधानी पैलेस में दो नकाबपोश लुटेरे एक सराफा कारोबारी के फ्लैट में घुसे और गन की नोक पर करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताया जा रहा है।
पीड़ित कारोबारी राहुल गोयल, जो मूलतः आगरा (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, रायपुर में चांदी के आभूषणों का व्यापार करते हैं। पुलिस के अनुसार, यह वारदात सुबह करीब 4 बजे की है। लुटेरे फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचे और अंदर आने का बहाना किया। दरवाजा खुलते ही उन्होंने राहुल गोयल की कनपटी पर गन तान दी, उन्हें दवा सुंघाकर बेहोश किया और हाथ-पैर बांध दिए।
लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्हें कारोबारी के पास मौजूद चांदी के स्टॉक की जानकारी पहले से थी। पुलिस को शक है कि वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका हो सकती है। लूट के बाद आरोपी CCTV कैमरे का DVR भी साथ ले गए, जिससे पुलिस को कोई फुटेज न मिल सके।
राहुल गोयल को सुबह करीब 11 बजे होश आया, जिसके बाद उन्होंने खुद को मुक्त कर पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि लूट का तरीका बेहद पेशेवर है। टीम आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और शहर के सभी एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
वहीं, सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि राजधानी में इस तरह की घटनाएं व्यापारियों के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।