उपमुख्यमंत्री जनता को कर रहे हैं गुमराह, 717 सड़कों के कार्य आदेश करें सार्वजनिक: धनंजय ठाकुर
भाजपा सरकार बीते 1 साल में न सड़क बनाई, न सड़कों का रिपेयरिंग करवायी

रायपुर । उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव के 717 सड़क बनाने के दावे को जनता को गुमराह करने वाला बताकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पीडब्लूडी मंत्री को चुनौती देते हुये कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव 1 साल में 717 सड़क बनने का दावा कर रहे हैं तो उन्हें 717 सड़कों की कार्य आदेश को सार्वजनिक करना चाहिए। सड़कों का भौतिक सत्यापन करवाना चाहिए।
भाजपा सरकार 1 साल में एक किलोमीटर से कम सड़क बनाने का कार्य आदेश देकर गिनीज बुक में दर्ज करने लायक रिकार्ड बनाई है। पूरे प्रदेश में कहीं भी सड़कों की मरम्मत नहीं करवायी गई है जिसके चलते ही सड़क खराब हुए हैं और आम जनता खराब सड़क को लेकर और सड़क नहीं होने को लेकर आंदोलन कर रही है। ऐसे में अरुण साव एक बार और गुमराह करने वाला दावा कर जनता को आक्रोशित कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने आरटीआई के माध्यम से सत्यापित करके दो सड़क स्वीकृत होने एवं कार्य आदेश की कॉपी प्रमाणित किया है और विभाग के मंत्री 717 सड़क बनने का दावा कर रहे हैं तो क्या सड़क बनाने के नाम से बड़ा घोटाला किया गया है? सड़क सिर्फ कागजों में बना दिया गया है या सड़क चोरी हो गई है?
1 साल में सड़कों के मरम्मत नहीं करवाई गई है लोक निर्माण विभाग अभी खराब सड़कों की जानकारी मांग रहा है जिसे 1 अक्टूबर से मरम्मत करने और 31 दिसंबर तक गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में विभागीय मंत्री का दवा सिर्फ हवा हवाई और अपनी नाकामी को छुपाना है। सच यह है कि पिछले एक साल की भाजपा सरकार में न नई सड़के बनी है, न ही पुरानी सड़कों का मरम्मत करा पाये, केवल अपनी फोटो लगवाकर विज्ञापन बोर्ड लगवाने में बजट की राशि फूंकने का काम इस सरकार ने किया है। प्रदेश की जनता के सामने सायं-सायं विकास होने की दावे की पोल खुल गई। जनता समझ गई है कि सरकार सड़क बनाने के नाम से सिर्फ विज्ञापनबाजी कर रही है, लोगों से आवेदन ले रही है लेकिन उस आवेदन पर विचार नहीं कर रही है।