रायपुर में राजस्थान का अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, MDMA ड्रग्स बरामद
पंडरी पुलिस और ACCU की संयुक्त कार्रवाई: 23.82 ग्राम MDMA और 5 ATM कार्ड जप्त।

रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का “ऑपरेशन निश्चय” काल बनकर अपराधियों पर टूट रहा है। ड्रग्स तस्करों द्वारा बदले जा रहे नए पैंतरे और पैटर्न पर पलटवार करते हुए पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के जोधपुर से एम.डी.एम.ए. (MDMA) जैसी घातक ड्रग्स लेकर रायपुर में खपाने पहुँचा था।
बदली रणनीति: आउटर और प्राइवेट पार्टियों पर थी नजर
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर संचालित ‘ऑपरेशन निश्चय’ के कारण तस्करों में खौफ है। जांच में खुलासा हुआ है कि अब ड्रग्स नेटवर्क पारंपरिक रास्तों के बजाय आउटर क्षेत्रों और निजी फार्महाउस पार्टियों को टारगेट कर रहा है। इसी इनपुट के आधार पर रायपुर पुलिस ने माइक्रो-लेवल सर्विलांस और इंटेलिजेंस-ड्रिवन रणनीति अपनाई, जिसका परिणाम इस गिरफ्तारी के रूप में सामने आया।
घेराबंदी कर तस्कर कैलाश बिश्नोई को दबोचा
रविवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) को सूचना मिली कि पंडरी थाना क्षेत्र के विज्ञान केन्द्र रोड स्थित खान गैरेज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा है। पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल दबिश देकर हुलिए के आधार पर कैलाश बिश्नोई (निवासी जोधपुर, राजस्थान) को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 23.82 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स बरामद हुई।
न्यू ईयर सप्लाई की थी योजना
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह राजस्थान से ड्रग्स लेकर रायपुर आया था और इसे नववर्ष (New Year) के जश्न के दौरान होने वाली पार्टियों में सप्लाई करने वाला था। पुलिस ने आरोपी के पास से ड्रग्स के अलावा 03 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 05 एटीएम कार्ड और नगद राशि जप्त की है। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग 3,42,000 रुपये आंकी गई है।
सिंडिकेट की खुल रही हैं परतें
रायपुर पुलिस केवल स्थानीय तस्करों तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘एंड-टू-एंड’ विवेचना के जरिए पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली तक फैले नेटवर्क को खंगाल रही है। पिछले 20 दिनों में पुलिस ने चंदन ठाकुर, समीर और मनीष रोचलानी जैसे कई बड़े मोहरों को सलाखों के पीछे भेजकर ड्रग्स सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है।



