Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingपॉक्सो एक्ट का प्रहार,आदतन अपराधी जेल की सलाखों में बंद

पॉक्सो एक्ट का प्रहार,आदतन अपराधी जेल की सलाखों में बंद

रायपुर । थाना गोलबाजार पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी हिमालय नायक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 31 मई को आरोपी ने पीड़ित बालिका का उसके घर के नीचे से पीछा किया और डीकेएस अस्पताल की पार्किंग तक जाते हुए अश्लील इशारे किए। यह जानते हुए भी कि पीड़िता नाबालिग है, उसने छेड़छाड़ की। इस मामले में थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 82/एक 2025 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 75(1)(4), 77, 78 बीएनएस और 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

जांच के दौरान हिमालय नायक (30), पिता देवेंद्र नायक, निवासी ब्लॉक आई, राजीव आवास, थाना गोलबाजार, रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि हिमालय नायक थाना गोलबाजार का आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments