रायपुर । मुजगहन थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 43.12 क्विंटल सरिया और एक TATA ACE वाहन सहित कुल 5,65,000 रुपये के चोरी गए सामान को बरामद किया । पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, पहला मामला 25 अप्रैल 2025 का है, जब कमल विहार सेक्टर 10 में स्थित सांई स्टील लोहा सीमेंट दुकान से 25 बंडल सरिया (22.80 क्विंटल) की चोरी हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 85,000 रुपये थी। दूसरी चोरी 12-13 जून 2025 की दरम्यानी रात ग्राम दत्तरेंगा स्थित वैष्णवी ट्रेडर्स के बाहर से हुई, जहां अज्ञात चोर 18 बंडल सरिया (कीमत 80,000 रुपये) लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी मुजगहन को जांच के निर्देश दिए। अति. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने पूर्व में संदेहास्पद व्यक्तियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी शुरू की।
मुखबिर से मिले सुराग के आधार पर संभावित आरोपी भूपेन्द्र साहू (38) और विनोद यादव (35) की पहचान की गई। सख्त पूछताछ के बाद भूपेन्द्र ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि उसने TATA ACE वाहन में चोरी का सरिया लोड कर अपने ठिकाने पर रखा था । साथ ही उसने स्वीकार किया कि विनोद यादव के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया सरिया और वाहन जब्त कर लिया। इनके खिलाफ धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस और धारा 331(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।