तेलीबांधा हत्याकांड का खुलासा: पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत 5 को दबोचा, पुराने विवाद में चली थी छुरियां।
गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस की गुंडा सूची में शामिल दो सगे भाई भी।

रायपुर । राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज वारदात में शामिल 4 आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी दुश्मनी का खूनी अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक आदित्य कुर्रे, घायल अभय सारथी और आरोपी लोकेश विश्वकर्मा पुराने परिचित थे। इनके बीच दीपावली के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे आपसी मनमुटाव बढ़ गया था। इसी रंजिश के चलते 11 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे जब आदित्य और अभय, आरोपी लोकेश के घर के पास पहुंचे, तो लोकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
एक की मौत, एक गंभीर
हमले में आदित्य कुर्रे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल अभय सारथी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी दोनों ही आपराधिक पृष्ठभूमि के रहे हैं और उनके खिलाफ तेलीबांधा व सिविल लाइन थाने में पूर्व से मामले दर्ज हैं।
हथियार बरामद और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी लोकेश विश्वकर्मा, उसके भाई आकाश विश्वकर्मा, दिव्यांश ध्रुव और अनुज यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त 2 धारदार चाकू भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 18/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 103 और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि प्रकरण में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी गई है।



