Video: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar; कुनिका सदानंद पर भड़कीं फराह खान, तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाना पड़ा भारी
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में, सलमान खान की अनुपस्थिति में फराह खान ने शो को होस्ट किया और उन्होंने घर में कुनिका सदानंद के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। फराह ने कुनिका को 'कंट्रोल फ्रीक' बताते हुए तान्या मित्तल की परवरिश पर किए गए कमेंट्स के लिए जमकर फटकार लगाई।


रायपुर, 13 सितंबर 2025: बिग बॉस 19 का घर इस हफ्ते काफी हंगामेदार रहा, जिसमें कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच हुए झगड़े ने सबका ध्यान खींचा। ये विवाद तब शुरू हुआ जब कुनिका ने तान्या की परवरिश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे तान्या भावुक हो गईं और बुरी तरह रोने लगीं। इस घटना के बाद, जहां एक ओर सोशल मीडिया पर कुनिका को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, वहीं वीकेंड का वार में होस्ट फराह खान ने भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
फराह खान ने कुनिका को फटकारा
सलमान खान की अनुपस्थिति में इस हफ्ते का वीकेंड का वार फराह खान ने होस्ट किया। उन्होंने आते ही घर के माहौल को लेकर अपनी राय रखी और घरवालों को उनकी गलतियों का आईना दिखाया। सबसे पहले उन्होंने कुनिका सदानंद को उनके ‘बॉसी’ और ‘कंट्रोल फ्रीक’ व्यवहार के लिए फटकार लगाई। फराह ने कुनिका को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने जीशान के प्लेट से खाना उठाकर वापस रख दिया था, जो एक बहुत ही गलत व्यवहार था।
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : Farah Khan slams Kunickaa Sadanand for making comments on Taniya Mittal's upbringing…. pic.twitter.com/Q1vEtflgOt
— The 4th Pillar (@pillar_4th) September 13, 2025
लेकिन, सबसे ज्यादा नाराजगी फराह ने कुनिका के तान्या मित्तल की परवरिश पर किए गए कमेंट्स को लेकर जताई। फराह ने साफ शब्दों में कहा, “आप सीधे लोगों की परवरिश पर चली जाती हैं, यह बहुत गलत है। हमें या किसी को भी इस पर टोकने का हक नहीं है।” फराह ने कुनिका पर तंज कसते हुए कहा कि वह ऐसा व्यवहार करती हैं जैसे वह कभी गलत हो ही नहीं सकतीं। फराह की इन बातों को सुनकर कुनिका असहज दिखीं और उन्होंने हमेशा की तरह चेहरे पर अजीब भाव बनाए।
विवाद की जड़
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कुनिका ने तान्या को ताना मारते हुए कहा कि अगर उन्हें खाना बनाना नहीं आता तो इसका मतलब है कि उनकी मां ने उन्हें संस्कार नहीं दिए। उन्होंने तान्या को यह भी कहा कि वह ‘डैडीज प्रिंसेस’ बनना छोड़ दें। कुनिका की इन टिप्पणियों से तान्या काफी आहत हुईं और वह कैमरे के सामने रो पड़ीं। तान्या ने कहा कि उनकी मां उनके लिए सब कुछ हैं और कुनिका को उनकी मां को इस झगड़े में घसीटने का कोई हक नहीं है।
एक्स-कंटेस्टेंट्स का रिएक्शन
कुनिका के इस व्यवहार को लेकर बिग बॉस के कई पूर्व कंटेस्टेंट्स ने भी अपनी राय रखी। बिग बॉस की पूर्व विनर गौहर खान ने कुनिका के ‘डबल स्टैंडर्ड’ की आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक तरफ कुनिका अपने बेटे के बारे में बात होने पर रोती हैं, वहीं दूसरी तरफ वह खुद दूसरों के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नहीं हिचकिचातीं। सारा अरफीन खान ने भी कुनिका के व्यवहार को ‘इरीटेटिंग’ बताया और कहा कि अगर वह उनकी जगह होतीं तो पलटकर जवाब जरूर देतीं।
इस पूरे घटनाक्रम ने घर के साथ-साथ बाहर भी खूब सुर्खियां बटोरीं और फराह खान का कुनिका को लताड़ना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि फराह की फटकार के बाद कुनिका के व्यवहार में कोई बदलाव आता है या नहीं।