Monday, February 24, 2025
HomeBusinessठग सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा...

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा चुकाऊंगा 7,640 करोड़ का टैक्स, जानिए पूरी खबर

सुकेश ने दावा किया है कि उसकी दो विदेशी कंपनियां, LS होल्डिंग्स इंटरनेशनल (नेवाडा, अमेरिका) और स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन (ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स), 2016 से ऑपरेट कर रही हैं. ये कंपनियां ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग और बेटिंग के सेक्टर में काम करती हैं. सुकेश ने कहा कि इनका कारोबार अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, दुबई और हांगकांग जैसे कई देशों में फैला हुआ है और 2024 में इन कंपनियों से उसने $2.7 बिलियन कमाया है.

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में लिखा है कि वह इस आय पर टैक्स देने के साथ-साथ भारत में टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन स्किल गेमिंग के सेक्टर में निवेश करना चाहता है. उसने यह भी कहा कि उसकी ये आय पूरी तरह से “कानूनी” है और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग कानूनों का पालन करती है.

सुकेश चंद्रशेखर पर करोड़ों रुपये की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. वह 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में है. यह मामला रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों को 200 करोड़ ठगने से जुड़ा है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और अन्य एजेंसियां भी उस पर कई केस चला रही हैं. सुकेश पर धनी व्यक्तियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से संबंधों की अफवाह के चलते भी चर्चा में था. हालांकि, जैकलीन ने इन अफवाहों को कई बार नकारा है.

(Disclaimer –  The 4th Pillar News ठग सुकेश चंद्रशेखर के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे लेटर के दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

SourcePTI
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments