Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingरात के सन्नाटे में खूनी संघर्ष,CCTV फुटेज से खुला रहस्य

रात के सन्नाटे में खूनी संघर्ष,CCTV फुटेज से खुला रहस्य

रायपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढापारा स्थित हनुमान मंदिर गली में सोमवार देर रात एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक की पहचान सूजन सरकार(35 वर्ष), निवासी शांतिनगर पश्चिम, थाना बाली, जिला हावड़ा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। रात 12 से 1 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में गली में पड़ा हुआ है। तत्काल पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी दीपक लोहार उर्फ गप्पू (22 वर्ष), निवासी गोबरा नवापारा, ने बताया कि मृतक से उसकी गली में टकराने के बाद विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान उसने अपने पास मौजूद धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments