साय सरकार का कैबिनेट विस्तार: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने नव मंत्रियों को दी शुभकामनाएं, कहा-विकास को मिलेगी नई गति
गुरु खुशवंत, राजेश और गजेंद्र बने मंत्री: विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं , कहा-जनसेवा को मिलेगा नया आयाम




साय सरकार का विस्तार:समावेशी नेतृत्व से छत्तीसगढ़ को मिलेगा संतुलन और प्रगति-विधायक डॉ संपत अग्रवाल
बसना । छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीन विधायकों आरंग से गुरु खुशवंत सिंह साहेब, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल और दुर्ग से गजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। इस विस्तार के साथ राज्य मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जो संवैधानिक सीमा के अनुरूप है।
बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने नव नियुक्त मंत्रियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गुरु खुशवंत सिंह साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव जैसे कर्मठ और जनसेवी नेताओं का मंत्री पद पर आसीन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। मैं उन्हें हृदय से शुभकामनाएँ देता हूँ। विधायक डॉ अग्रवाल ने विश्वास जताया कि नए मंत्रीगण अपने-अपने विभागों में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और राज्य के विकास को नई गति देंगे।
विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि अब छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री हो गए हैं। यह न केवल प्रशासनिक मजबूती का संकेत है, बल्कि राज्य के समग्र विकास की दिशा में एक ठोस कदम भी है। मुझे विश्वास है कि यह टीम छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मंत्रिमंडल में विविध सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व है, जिससे शासन में समावेशिता और संतुलन सुनिश्चित होगा ।