Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingस्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़: रायपुर में नीट नेचर सॉल्यूशन सोलर...

स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़: रायपुर में नीट नेचर सॉल्यूशन सोलर शोरूम का विधायक अनुज शर्मा ने किया उद्घाटन, सौर ऊर्जा में एक नई क्रांति

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी क्षेत्र में नीट नेचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नए सौर ऊर्जा शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और फीता काटकर और विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ‘पीएम सूर्य घर योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल आमजन को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा,”हमारे किसान भाई पंप चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं। सूर्य प्रकाश ऊर्जा का इतना बड़ा स्रोत है जिसे संचित कर दैनिक जीवन में उपयोग किया जा सकता है।”

विधायक ने इस क्षेत्र में नीट नेचर सॉल्यूशंस की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा करते हुए इसके भविष्य में योगदान की उम्मीद जताई।

वारी एनर्जीज का सहयोग

नीट नेचर सॉल्यूशंस के चैनल पार्टनर, वारी एनर्जीज के स्टेट हेड सतीश शाहपुरे ने बताया कि वारी एनर्जीज भारत की अग्रणी सोलर निर्माता कंपनी है। उन्होंने कहा कि वारी द्वारा निर्मित सोलर पंप, बैटरी, ड्रायर, वायर जैसे सभी उत्पाद अब रायपुर में उपलब्ध होंगे, जिससे गुणवत्तापूर्ण सौर समाधान उपभोक्ताओं को सरलता से मिल पाएंगे।

संस्थापक की दूरदृष्टि

नीट नेचर सॉल्यूशंस के फाउंडर रितेश कुमार खंडेलवाल ने बताया कि उनकी कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्यरत है और भारत की अग्रणी सोलर निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज उनकी चैनल पार्टनर है।

रितेश कुमार खंडेलवाल ने कहा,”आज के दौर में चाहे उद्योग हो, घर हो या कृषि, हर जगह सोलर ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ रही है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को जाता है, क्योंकि सोलर प्लांट लगाने से बिजली की बचत होती है।”

उन्होंने आगे बताया कि नीट नेचर सॉल्यूशंस विगत डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएँ दे रही है। यह फर्म स्वच्छ और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों, व्यवसायों, उद्योगों को विश्वसनीय सौर पैनल सिस्टम अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।

उन्होंने जोर देकर कहा,”सौर ऊर्जा कोई उत्पाद नहीं है – यह मन की शांति है, बढ़ते बिजली बिलों से मुक्ति है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत है।”

रायपुर और आसपास के क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

डायरेक्टर दीपेश सिंग राजपूत ने कहा कि इस नए शोरूम के उद्घाटन से रायपुर और आसपास के इलाकों में सौर ऊर्जा समाधान की उपलब्धता बढ़ेगी। लोग स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के लिए अधिक प्रेरित होंगे और इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।

सौर ऊर्जा की यह पहल रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के विकास में एक अहम योगदान साबित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments