स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा: रेलवे स्टेशनों पर जन-जागरूकता और श्रमदान से गूंजा स्वच्छता का संदेश
रायपुर मंडल में थीमबेस्ड आयोजनों से जागरूकता को मिला सामाजिक आयाम

रायपुर । भारतीय रेलवे द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला में 01 से 15 अगस्त तक “स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई है।
रेलवे प्रशासन का उद्देश्य है कि स्वच्छता केवल एक नियम नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन जाए।इसके लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, दल्ली राजहरा समेत मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगातार गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
पखवाड़े की शुरुआत और थीमबद्ध आयोजन
01 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक दयानंद द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसके पश्चात 02 अगस्त को प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का उत्तरदायित्व है।
03 अगस्त को विभिन्न स्टेशनों पर पोस्टर प्रदर्शनी, स्लोगन लेखन, सार्वजनिक उद्घोषणा, नुक्कड़ नाटक और सफाई अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें रेलवे कर्मियों, स्काउट्स एंड गाइड्स और छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
संयुक्त स्वच्छता अभियान – 04 अगस्त का विशिष्ट योगदान
वाणिज्य एवं चिकित्सा विभागों के समन्वय से दुर्ग रेलवे स्टेशन, कोचिंग डिपो दुर्ग, पीपी यार्ड भिलाई और आसपास के रेलवे कॉलोनियों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।कर्मचारियों एवं यात्रियों ने श्रमदान करते हुए परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। रेल पटरियों के निकट स्वच्छता अभियान के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया।
सैनिटेशन वर्कशॉप: व्यवहारिक प्रशिक्षण से स्वच्छता को गहराई मिली
रायपुर मंडल में आयोजित सैनिटेशन वर्कशॉप्स ने स्वच्छता को महज आदत नहीं, बल्कि वैज्ञानिक प्रक्रिया के रूप में प्रस्तुत किया। इसमें कर्मचारियों को व्यक्तिगत हाइजीन, सामूहिक सफाई व्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों और महिलाओं की सहभागिता से कार्यक्रम को और अधिक सामाजिक आयाम मिले।
इस पखवाड़े में रेलवे प्रशासन का सतत प्रयास है कि स्वच्छता की चेतना न केवल प्लेटफॉर्म और कार्यालयों तक सीमित रहे, बल्कि पूरे समाज में जागृति लाए। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी सक्रिय रूप से जारी रहेगा, जिससे रेलवे परिसर स्वच्छता के राष्ट्रीय आदर्श बनें।