विधायक भावना बोहरा के प्रयास लाए रंग, 28.87 करोड़ की लागत से तीन प्रमुख सड़कों को मिली मंजूरी
सुगम आवागमन से बढ़ेगी पंडरिया की रफ्तार: विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 28.87 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी


पंडरिया । भाजपा सरकार के छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सक्रियता से क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला जारी है। विधायक के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगें लगातार पूरी हो रही हैं। इसी कड़ी में, हाल ही में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़क विस्तार के लिए 28 करोड़ 87 लाख 8 हजार रुपए की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस बड़ी सौगात के लिए विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार बनाई है, उसी प्रतिबद्धता से हमारी सरकार जन कल्याण, सुविधाओं का विस्तार और हर गाँव व शहर के विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में शामिल तीन महत्वपूर्ण सड़कों जिनमें प्रतापपुर-भगतपुर-निंगापुर मार्ग (12.07 किमी) के लिए 21 करोड़ 7 लाख 98 हजार,जंगलपुर-कुम्ही मार्ग (4.10 किमी) के लिए 4 करोड़ 75 लाख 42 हजार एवं दशरंगपुर से खंडसरा मार्ग (3.00 किमी) के लिए 3 करोड़ 3 लाख 68 हजार सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है।
इन परियोजनाओं के साथ पंडरिया विधानसभा में अब तक कुल 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हो चुकी है। भावना बोहरा ने कहा कि यह कार्य सिर्फ सड़कें नहीं, बल्कि जन-जन के जीवन को सरल और समृद्ध बनाने का संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने का कार्य तेजी से हो रहा है, जिससे प्रदेश और पंडरिया विधानसभा के विकास के नए द्वार खुल रहे हैं।
विधायक ने बताया कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में पंडरिया विधानसभा में कई अभूतपूर्व कार्य पूरे हो रहे हैं। इनमें सुतियापाट नहर विस्तारीकरण, बाकेला हाफ नदी व्यपवर्तन योजना, हरिनाला पुल निर्माण और पंडरिया एवं पांडातराई बाईपास निर्माण शामिल हैं। ये सभी कार्य प्रगति पर हैं और कुछ पूरे भी हो चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा 250 सीटर नालंदा परिसर और गौरव पथ निर्माण की भी स्वीकृति मिली है।
उन्होंने कहा कि गाँव-गाँव में पक्की सड़कें, नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मिनी स्टेडियम जैसी सौगातें पंडरिया की प्रगति और समृद्धि का प्रतीक बन रही हैं। यह दिखाता है कि हमारी सरकार हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।