सड़क सुरक्षा पर सख्ती:एसएसपी ने डीलर्स को दिए निर्देश,हेलमेट के बिना नहीं बिकेगा वाहन
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने दोपहिया डीलर्स को निर्देशित किया,हर वाहन के साथ हेलमेट देना होगा अनिवार्य

रायपुर । रायपुर जिले में सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने एक अहम कदम उठाया है। अब शहर के सभी दोपहिया वाहन विक्रेताओं को वाहन के साथ अनिवार्य रूप से हेलमेट बेचने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय मंगलवार को यातायात कार्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसमें रायपुर के 51 डीलर्स सहित प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि वाहन विक्रेताओं की भूमिका केवल बिक्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें ग्राहकों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा, जिस तरह आप ग्राहकों को वाहन की खूबियों बताकर उनकी पसंद बदल देते हैं, उसी तरह उन्हें हेलमेट की आवश्यकता और सुरक्षा के पहलुओं से भी अवगत कराना जरूरी है।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि डीलर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वाहन खरीदने वाला व्यक्ति बालिग हो, उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो, और वह वाहन का सुरक्षित उपयोग करने में सक्षम हो। स्पीड बाइक बेचते समय उसके ब्रेक सिस्टम, भार क्षमता और स्पीड लिमिट की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि रायपुर जिले में पिछले सात महीनों में सिर पर चोट लगने से 214 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक युवा की मौत तीन पीढ़ियों को प्रभावित करती है। स्टंट और रील बनाने की प्रवृत्ति युवाओं को जोखिम में डाल रही है।
रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी ने आश्वस्त किया कि सभी डीलर्स हेलमेट की अनिवार्यता का पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि कंपनियों से बातचीत कर वाहन के साथ हेलमेट मुफ्त देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।
बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि डीलर्स अपने शोरूम में हेलमेट जागरूकता फ्लैक्स लगाएं और पालकों को जीपीएस आधारित एप्स की जानकारी दें, जिससे वे अपने बच्चों की वाहन गतिविधियों पर नजर रख सकें।