Thursday, December 26, 2024
HomeBig Breakingबॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर...

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे, भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ स्क्रीन करेंगे शेयर

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं. लंबी अनबन के बाद गोविंदा शो में अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. शनिवार को रिलीज हुए एपिसोड के साथ नया प्रोमो भी अटैच किया गया. इसमें गोविंदा को अपने दोस्त चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ देखा गया.

प्रोमो एपिसोड में दिखाया गया कि कृष्णा बाहें फैलाकर अपने मामा गोविंदा का वेलकम करते हैं और ये कंफर्म करते हैं कि उनके बीच का झगड़ा खत्म हो गया है. दोनों साथ में डांस भी करते हैं. कृष्णा गोविंदा को गले लगाने से पहले कहते हैं दो साल बाद मिले हैं, आज नहीं छोड़ूंगा में.

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह को ऑडियंस में बैठा देखा गया. वो गोविंदा और कृष्णा अभिषेक को एक साथ देख अपने आंसू नहीं रोक पाईं और इमोशनल हो गईं. शो में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की ये मस्ती भी दिखाई गई.

शो में कृष्णा अभिषेक एक एक्ट भी परफॉर्म करेंगे और कीकू शारदा को गधा कहेंगे. इसके बाद गोविंदा कहेंगे कि यहां एक और गधा मौजूद है और वो कृष्णा अभिषेक की तरफ प्वॉइंट करेंगे. शो में खूब हंसी मजाक होने वाला है और 90s के कई किस्से सामने आने वाले हैं.

बता दें कि गोविंदा वाला एपिसोड 30 नवंबर 2024 को 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

वर्क फ्रंट पर गोविंदा को पिछली बार पहलाज निहलानी के साथ रंगीला राजा की थी. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. अब वो अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फिल्म भागम भाग 2 में नजर आएंगे.

मालूम हो कि कुछ समय पहले गोविंदा को पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया था. अब एक्टर ठीक हैं और इससे रिकवर कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments