खेलों का महाकुंभ संपन्न, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा-खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, जीवन की दिशा देने वाला माध्यम है
'सांसद खेल महोत्सव' का भव्य समापन, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विजेताओं को किया सम्मानित

बसना/पिथौरा । युवा शक्ति को समर्पित, ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शानदार आयोजन बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस उत्सव में क्षेत्र के युवाओं ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस महत्वपूर्ण समापन समारोह के मुख्य अतिथि बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल रहे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया और खेल भावना को प्रोत्साहित किया।
समारोह की शुरुआत में, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने माँ सरस्वती और खेल के देवताओं का आह्वान करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य और सफल प्रदर्शन की कामना की।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह ‘सांसद खेल महोत्सव’ महज़ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह हमारे युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक सफल मंच साबित हुआ है। खेल हमें अनुशासन, समर्पण और टीम भावना सिखाते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि हमारा युवा स्वस्थ रहे और खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करे।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने समापन के अवसर पर खिलाड़ियों से मुखातिब होते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ी सिर्फ अपने क्षेत्र का नहीं, बल्कि पूरे देश का भविष्य हैं। खेल के मैदान में हार-जीत मायने नहीं रखती, बल्कि आपका प्रयास, आपकी मेहनत और आपकी स्पोर्ट्समैनशिप सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। आप पूरी ऊर्जा और सच्ची खेल भावना के साथ मैदान में उतरे, यह सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि आप में से कई युवा आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
इस दौरान, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल और अन्य अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष देव सिंह निषाद,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल (अंबू पटेल),पार्षद मन्नू ठाकुर,सहकरी समिति अध्यक्ष विजय नायक,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विजय पटेल,सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि मनमीत सिंह, दुलीकेशन साहू, विधायक प्रतिनिधि दिलीप निषाद,पुष्पराज गजेंद्र,राजेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल,CMO सोनू वेद,BRC नरेश पटेल,युवा नेता घनश्याम पटेल, सुधीर प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।



