उरला में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 12.960 लीटर देशी मदिरा जब्त
राधे होटल के पास एक्टिवा से मिली 72 पौवा अवैध शराब

रायपुर । थाना उरला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राधे होटल के पास से 72 पौवा देशी मदिरा मसाला के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 12.960 बल्क लीटर बताई गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,200 है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल एक्टिवा में अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक जे. एस. राजपूत ने आरक्षक कमलकांत कश्यप के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके वाहन से शराब की एक बोरी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजा देवांगन, निवासी अशोका मार्ट के पास, बीरगांव, थाना उरला, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 185/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना उरला की इस कार्रवाई को स्थानीय क्षेत्र में अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।