Monday, February 3, 2025
HomeBig Breakingन लोग पटरी से हटे, न ट्रेन में लगा ब्रेक.,आखिर जलगांव में...

न लोग पटरी से हटे, न ट्रेन में लगा ब्रेक.,आखिर जलगांव में कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो गई।इनकी संख्या में इजाफा भी हो सकता है। दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आननफानन में ट्रेन से छलांग लगा दी।

लेकिन उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी। जिसके चलते वो सभी ट्रेन की चपेट में आ गए।भारतीय रेलवे ने प्रभावित परिवारों और यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने घटना से प्रभावित लोगों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर हेल्पलाइन स्थापित की है।जिसका संपर्क नंबर 8957409292 है ।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने कही ये बात

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘बुधवार को जलगांव में पचोरा के पास पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आ रही थी, उसमें कुछ यात्रियों को कुछ गलतफहमी हुई और उन्होंने ट्रेन से उतरने के लिए चेन खींचा।’

‘इस घटना के बाद, कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी और विपरीत दिशा में जा रही थी, हमें पता चला है कि कुछ यात्री उस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं।’

हमने स्थानीय प्रशासन की मदद ली है। हमने आस-पास के अस्पतालों से भी मदद मांगी है। रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भुसावल से आ गई । और जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई। कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी है और घायल यात्रियों को मदद मुहैया कराए जाने के बाद पुष्पक एक्सप्रेस फिर से यात्रा शुरू करेगी।

नासिक रेलवे मंडल आयुक्त प्रवीण गेडाम ने पुष्पक रेल हादसे पर कहा, ‘पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं। जिला अधिकारी, जिला अधीक्षक और सभी वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां भेजी गई हैं। रेलवे की रेस्क्यू वैन भी वहां पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से पूरी मदद की जा रही है।

चेन पुलिंग क्यों की गई, इस पर फिलहाल रेलवे के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से रवाना होकर कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा और भुसावल से गुजरती है. इसके बाद यह मनमाड़ जंक्शन, नासिक, कल्याण होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंचती है.

इस हादसे ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चेन पुलिंग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments