रायपुर। छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। वहीं मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे। रायपुर में महापौर पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है।
राजधानी रायपुर में नगर निगम के महापौर पद के लिए बीजेपी ने मीनल चौबे, तो कांग्रेस ने दीप्ति दुबे को चुनावी रण में उतारा है। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारे नजर आ रही है, महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के बाद अब कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ती दुबे ने भी मतदान किया है।