महासमुंद जिला में अवैध शराब के कारण हुई तीन लोगों की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : धनंजय ठाकुर
भाजपा सरकार ने प्रदेश को अवैध शराब बेचने वाले कोचियों का गढ़ बना दिया

 
रायपुर । महासमुंद जिला के बलौदा गांव में अवैध शराब के कारण एक महीने में तीन लोगों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा महासमुंद जिला के बलौदा गांव में अवैध तरीके से बनाये जा रहे कच्ची शराब के पीने से एक महीने के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई। इसके पहले जांजगीर चांपा जिला के करहि गांव में अवैध शराब पीने से दो लोगो की मौत हुई इसके पहले तीन लोगों की मौत हुई थी कई लोगो की तबियत खराब हुई थी। भाजपा सरकार में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को खुली छूट दे दी गई है। प्रदेश को शराब कोचियों का गढ़ बना दिया गया है। अवैध शराब के कारण लगातार विवाद हो रहे हैं हिंसक घटनाएं हो रही है गांव में महिलाएं आक्रोशित है और यह सब भाजपा की शराब की काली कमाई के मोह के कारण हो रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महासमुंद में अवैध शराब के चलते एक महीने के भीतर तीन लोगों की मौत हुई है भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि अब तक आखिर अवैध शराब बेचने बनाने के लिए उन्हें छूट किसने दिया था? अभी हुई मौत के पहले जब दो मौतें हो चुकी थी तो प्रशासन ने अवैध शराब बनाने पर रोक क्यो नही लगाई ? इससे स्पष्ट है कि प्रशासन के संरक्षण में ही अवैध शराब का धंधा चल रहा है
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा शराब से ज्यादा राजस्व कामना है और अवैध शराब को संरक्षण देकर काली कमाई करना है। यही कारण है कि पूरे प्रदेश में गली-गली अवैध शराब बिक रही। कच्ची शराब बनाई जा रही है शराब की नकली पैकिंग की जा रही है नकली शराब बेची जा रहे हैं जिसका खामियाजा शराब सेवन करने वालों को उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से बेरोकटोक शराब की तस्करी हो रही है आबकारी विभाग के नाक के नीचे हो रही है आबकारी विभाग के सांठ-गांठ के चलते हो रही है इसीलिए प्रदेश में अवैध शराब बेचने वालों को खुला छूट मिला हुआ है आज अवैध शराब के कारण लोगों की मौत हो रही है और सरकार में बैठे लोग मौन है।
 

 
						


