तूने मुझे नौकरी से निकाला ! गुस्से में आया कर्मचारी, जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल पर बात कर रहे मैनेजर को गर्दन पर हसिया टिकाकर दी गई धमकी, सिलतरा पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ा

रायपुर । जायसवाल निको कंपनी के सिविल विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा अपने मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने और गर्दन पर धारदार हथियार टिकाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी केशरी वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हसिया बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शिवशंकर विश्वकर्मा, जो ग्राम सांकरा स्थित जायसवाल निको कंपनी में सिविल विभाग के मैनेजर पद पर पदस्थ हैं, ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 24 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे, जब वे ड्यूटी के दौरान ऑफिस के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी उसी विभाग में कार्यरत केशरी वर्मा पीछे से आकर उनकी गर्दन पर हसिया टिकाकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने यह आरोप लगाया कि उसे नौकरी से निकालने के पीछे प्रार्थी जिम्मेदार हैं और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।
धरसींवा थाना पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 411/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, 351(2), और 118(1) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी सिलतरा की संयुक्त टीम ने आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
केशरी वर्मा पिता स्व. राम कुमार वर्मा उम्र 44 साल निवासी वार्ड नं. 10 सिलतरा थाना धरसींवा रायपुर।