Sunday, December 22, 2024
HomeBig Breakingकांग्रेस में होगी जोगी परिवार की वापसी,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विलय के...

कांग्रेस में होगी जोगी परिवार की वापसी,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विलय के लिए रेणु जोगी ने लिखी चिट्ठी

रायपुर । छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सुप्रीमो रेणु जोगी ने पार्टी के कांग्रेस में विलय की इच्छा जताई है।इसके लिए उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है। बता दें कि कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद दिवंगत अजीत जोगी ने पार्टी बनाई थी, इस पार्टी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हासिल की थी, लेकिन 2023 में एक सीट पर भी जीत नहीं मिली थी।

रेणु जोगी ने दी जानकारी

इसे लेकर मीडिया से बातचीत में रेणु जोगी ने कहा कि कांग्रेस में पार्टी के विलय के लिए पत्र लिखा है। उम्मीद है कांग्रेस पार्टी निर्णय लेगी।अजीत जोगी और हमारे परिवार को कांग्रेस ने बहुत दिया। हमारी विचारधारा भी वैसे ही है। साथ ही साथ कहा कि हम लोगों ने एक परिवार की तरह स्नेह सम्मान जो कुछ भी पाया है वो कांग्रेस पार्टी से ही पाया है।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मैं अनुरोध भी करना चाहती हूं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट और दीपक बैज हमारे अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेंगे। हम सभी सदस्यों को पदाधिकारियों को वापस कांग्रेस पार्टी में लेंगे। इसके अलावा कहा कि हम शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े हैं, हमारा पूरा परिवार हमारा भाई भी। इसलिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी पार्टी की।

लगाए जा रहे थे कयास

बता दें कि इसी साल के शुरूआत में दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी की मुलाकात हुई थी। इस संबंध में अमित जोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी। इसमें उन्होंने अपने और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा था ‘कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट हुई’।बता दें ये मीटिंग 8 जनवरी को हुई थी, जिसे लेकर पोस्ट अमित जोगी ने 9 जनवरी को की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे जनता कांग्रेस का भाजपा में विलय हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments