रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले एग्जाम की तारीखों को लेकर बड़ा फेरबदल किये है। शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा अब टल गई है। चुनाव के चलते परीक्षा टाली गई है।
बता दे की आगामी नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव 2025 के चलते परीक्षा स्थगित की गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आज विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ मंत्रालय से आदेश जारी हुआ है।
दअसल यह परीक्षा आगामी दिनांक 27 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होना था। आदेश में कहा गया है की विभागीय परीक्षा का आयोजन अब चुनाव के बाद यानि नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के समाप्त होने के बाद किया जाएगा। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।
जारी आदेश…