Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breaking26 जनवरी 2025:गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुगम मार्ग व्यवस्था, यातायात पुलिस...

26 जनवरी 2025:गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुगम मार्ग व्यवस्था, यातायात पुलिस ने तैयार किया रोड मैप प्लान

रायपुर । 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में राज्यपाल द्वारा परेड की सलामी ली जायेगी। इस दौरान उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर से आमंत्रित विशिष्ठ नागरिक गण, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में आम दर्शकों की काफी भीड़ होने की संभावना है।

इस दौरान परेड में सम्मिलित होने वाले आगंतुको के वाहनों के लिए निम्नानुसार पार्किग व्यवस्था किया गया है…

लाल कार्ड पास धारी वाहन

जिन आमंत्रित अतिथियों को लाल वाहन पास होगी वे अपने वाहन से पीडब्ल्यूडी चौक,छ.ग. कालेज, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कालोनी होकर एम.टी. वर्क्स शॉप गेट होकर वायरलेस आफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।

हरा पास धारी वाहन

हरा पास धारी वाहनों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउण्ड में पार्किंग बनाई गई है। ये वाहन चालक कृपया अपना वाहन सेन्टपॉल स्कूल पार्किंग में पार्क कर पैदल पुलिस लाईन आर.आई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जावेगे।

स्कूल बसों का मार्ग एवं पार्किग

परेड ग्राउण्ड मे छात्र/छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाईन के पिछला गेट (धमतरी गेट) में छात्र-छात्राओं को उतारकर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे।

सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी वाहन

इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नही होगा। वे अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में अपना वाहन पार्क कर पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर दर्शक दिर्घा तक जावेगे।

पी.डब्ल्यू.डी. चौंक की ओर से आने वाले बिना पास धारी वाहन

इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नही है वे अपने वाहन को सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आर.आई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे।

नोट:-

  • कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किग प्रतिबंधित रहेगा।
  • मीडिया ओबी वैन पुलिस लाईन धमतरी गेट होकर प्रवेश करेगा एवं हैलीपेड के बगल में पार्किग होगी।
  • परेड ग्राउण्ड में आने वाले समस्त वाहन धारकों से अनुरोध है कि व्हीआईपी मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहूॅचें।

यातायात-डायवर्सन:-

पेन्सनबाड़ा चौक, पीडब्ल्युडी चौक एवं महिला थाना चौक से पुलिस लाईन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले एवं परेड देखने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा। सामान्य यातायात को अन्य मार्ग में डायवर्सन किया जायेगा।

अतः इस मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक कार्यक्रम समाप्ति तक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकेंगे।

परेड ग्राउण्ड अंदर निम्नलिखित वस्तु ले जाना प्रतिबंधित रहेगा:-

शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा तंबाकु माचिस लाईटर्स, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, बोर्ड, वाद्य यंत्र, आग्नेय अस्त्र, फटाका चाकु, कटार, तलवार, कैंची, ब्लैड्स, काटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, भड़काउ/संकट पैदा करने वाले संकेत, फुग्गे, गेन्द, लकड़ी की लाठी, हॉकी-स्टीक, प्रचार उत्पाद सामाग्री, लाउड हैलर, हार्न, रेडियो, पालतु जानवर इत्यादि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments