विधायक देवेन्द्र यादव की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में भर्ती,आज होगा ऑपरेशन

रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को DKS अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि हर्निया और अंडकोष संबंधी बीमारी के चलते देवेंद्र यादव अस्पताल में भर्ती हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र यादव DKS अस्पताल के गेस्ट्रो सर्जरी वार्ड में पिछले 4 दिनों से भर्ती हैं। फिलहाल डॉक्टर्स सर्जरी से पहले के सभी टेस्ट करने में जुटे हैं।
ऑपरेशन से पहले उनके मेडिकल फिटनेस को लिए उन्हें दो दिन पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था। जहां सारे जांच किए जा रहे हैं। मेडिसिन विभाग से आज मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर्स उनका ऑपरेशन करेंगे।
बता दें, 2024 में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सबसे बड़ी आगजनी और हिंसा की घटना हुई थी। इस घटना में कलेक्ट्रेट और SP कार्यालयजलाकर खाक कर दिए गए थे और शहर में भी काफी हिंसा हुई थी। विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में बंद किया गया है। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए उन्हें DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।