रायपुर में नर्स की हत्या: प्रेम संबंधों में शक बना जानलेवा, आरोपी चंद घंटे में पकड़ा गया
प्रेम प्रसंग में शक के चलते की गई हत्या, आरोपी ने आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की


रायपुर । टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित पटेल चौक के पास किराए के मकान में निवासरत प्रियंका दास (उम्र 23), जो रायपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं, की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी दुर्गेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी दुर्गेश वर्मा (उम्र 21, निवासी दुर्गा चौक, बड़ा अशोक नगर, गुढ़ियारी) ने स्वीकार किया कि उसका पिछले एक वर्ष से मृतिका प्रियंका दास के साथ प्रेम संबंध था। उसे शक था कि प्रियंका किसी अन्य युवक से बात करती है। इसी शक के चलते उसने पूर्व नियोजित तरीके से सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा और 08-09 अक्टूबर की रात प्रियंका के घर पहुंचा। विवाद के दौरान उसने चाकू से वार कर प्रियंका की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए चाकू मृतिका के हाथ में पकड़ा कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 799/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।