रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में अधिकारीयों का ट्रांसफर किया गया है। जिसके तहत राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी और एडिशनल एसपी सहित कई अधिकारियों का बड़ी संख्या में इधर से उधर किया गया है।
एएसपी सिटी लखन पटले का तबादला कोरबा में किया गया है। जबकि तारकेश्वर पटेल को ASP रायपुर शहर बनाया गया है।इसके अलावा रामगोपाल करियारे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर और असद खान को उप सेनानी वीआईपी सुरक्षा वाहिनी रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बीरेंद्र चतुर्वेदी को एसडीओपी विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सीएसपी पूर्णिमा लांबा को उरला में नियुक्त किया है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले पुलिस महकमे में इसे सर्जरी के तौर पर देखा जा रहा है।अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 जनवरी तक प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, और अगले एक महीने में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित हो सकते हैं। हालांकि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
देखिए लिस्ट….