Friday, December 27, 2024
HomeChhattisgarhRSS का शताब्दी वर्ष: पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे मोहन भागवत,विभिन्न...

RSS का शताब्दी वर्ष: पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे मोहन भागवत,विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी अगले साल 2025 में 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस शताब्‍दी वर्ष के मौके पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी के चलते छत्‍तीसगढ़ में भी कार्यक्रम होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कल से 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस कड़ी में भागवत कल यानि 27 दिसंबर की शाम को रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरे में टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे।जिसके बाद डॉ. मोहन भागवत 1 जनवरी को दोपहर रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे।

दरअसल अगले साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ साल पूरे होने वाले हैं। देशभर में आरएसएस इस शताब्दी वर्ष में कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान किस किस तरह के कार्यक्रम होंगे इस पर मोहन भागवत लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास रहेंगे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अलग-अलग सत्र में वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को मजबूत करने के सन्दर्भ में चर्चा करेंगे। आरएसएस का बड़ा फोकस शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन पर टिका हुआ है। जिसके बारे में भागवत जानकारी देकर बताएंगे कि उन्हें क्या-क्या करना है, और क्या नहीं करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments