Tuesday, February 4, 2025
HomeChhattisgarhरायपुर में 1 करोड़ 20 लाख की 25 चोरियां,गिरोह में कई सुनार...

रायपुर में 1 करोड़ 20 लाख की 25 चोरियां,गिरोह में कई सुनार भी है शामिल

रायपुर । रायपुर के आउटर इलाकों में 25 चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों के इस शातिर गिरोह में सुनार भी शामिल थे। जो चोरी के जेवरातों को 15 हजार तोला में खरीदकर इन्हें गला देते थे। पुलिस का कहना है कि ज्वेलर्स यह जानते थे कि माल चोरी का है, इस वजह से वह चोरों को बहुत कम पैसे देते थे।

इस मामले में फिलहाल पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के गिरोह में 3 चोर थे। जो घरों में चोरी करने के लिए ताला तोड़कर घुसते थे। इसके अलावा 5 व्यक्ति चोरी के माल को खपाने के लिए मीडिएटर की भूमिका निभाते थे। पुलिस ने तीन ज्वेलर्स दुकानों के मालिक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है।

एक ही इलाके में 12 और 8 चोरियां

रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने शहर के आउटर इलाकों में जैसे मुजगहन विधानसभा और मंदिर हसौद में बसी कॉलोनी को अपना टारगेट बनाया। यह अंधेरा होते ही मोटरसाइकिल से कॉलोनी में पहुंचते। फिर अपनी गाड़ियां कुछ दूरी पर खड़ी करके सुने मकान की तलाश करते थे।इस गिरोह की खास बात यह थी कि यह किसी भी घर में चोरी करने से पहले रेकी नहीं करते थे। अंधेरे और सुनसान घर में सीधे घुसकर ताला तोड़ देते थे।

लाखों का सोना रखा है गिरवी

चोर अंदर आलमारी में रखें सोने चांदी के गहने-जेवरात लेकर यह फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 316 ग्राम गोल्ड, करीब 3 किलो चांदी पांच मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की है।

फिलहाल पुलिस ने 35 लाख रुपए का माल जब्त किया है। लेकिन पुलिस के बताए मुताबिक, कुल माल करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए का है, जो अलग-अलग फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा हुआ है। पुलिस इसके रिकवरी प्रोसेस में जुटी है।

आरोपियों के नाम-

  • सृजन शर्मा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरकंडा खमतराई बिलासपुर।
  • उमेश उपाध्याय, उम्र 26 वर्ष, निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।
  • सफीक मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।

प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सह-आरोपी-

  • हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा 18 साल, निवासी विनोबा भावे नगर जैतखाम थाना मुंगेली बिलासपुर।
  • मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी उम्र 40 साल, निवासी बशीर खान वार्ड पंडरिया रोड मुंगेली बिलासपुर।
  • मेवा लाल कश्यप उम्र 43 साल, निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर।
  • हेमंत कश्यप उम्र 33 साल, निवासी परसा कांपा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
  • कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू उम्र 30 साल, निवासी निकारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।

प्रकरण में संलिप्त ज्वेलर्स-

  • जय कुमार सोनी उम्र 42 साल, निवासी थाना मुंगेली बिलासपुर।
  • राजेश कुमार सोनी उम्र 35 साल, निवासी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।
  • भूषण कुमार देवांगन उम्र 35 साल, निवासी बिरगांव थाना उरला रायपुर।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments