मंदिर हसौद में लाखों की नकदी व जेवर चोरी का खुलासा, शातिर नकबजन अशोक चंद्रवंशी गिरफ्तार
पूर्व में जेल जा चुका आरोपी अशोक मुस्सू फिर आया कानून के शिकंजे में

रायपुर । थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में स्थित ग्राम कुरूद में एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शातिर नकबजन अशोक चंद्रवंशी उर्फ़ मुस्सू (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी, आबकारी एक्ट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
प्रार्थी अशोक कुमार सोनवानी, जो सिविल कोर्ट रायपुर में वकालत करते हैं, ने 9 जुलाई की शाम अपना मकान ताला बंद करके कचना स्थित अपने दूसरे घर चले गए थे। अगली सुबह जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके बेडरूम और ड्रेसिंग रूम के ताले टूटे हुए थे। आलमारी की तलाशी लेने पर पाया गया कि उसमें रखे हुए सोने-चांदी के गहने, मोबाइल फोन और करीब आठ लाख पचास हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला व श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री लम्बोदर पटेल, एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम ने तत्काल जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए, वहीं मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि हाल ही में जेल से रिहा हुआ शातिर नकबजन अशोक चंद्रवंशी को घटना स्थल के पास देखा गया था। पूछताछ में उसने अपने साथी कार्तिक ध्रुव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी गई ₹8,50,000 की नकदी बरामद की। कार्तिक फिलहाल फरार है और उसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी अशोक चंद्रवंशी उर्फ़ मुस्सू, पिता बलींराम, उम्र 26 वर्ष, ग्राम कुरूद भाठापारा थाना मंदिर हसौद का निवासी है। उसके खिलाफ थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 307/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।