बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है। सूत्रों के मुताबिक बीजापुर जिले के जंगलों में यह मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्णा एएसपी चंद्रकांत गोवर्णाने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों को माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। वहीं जवान मौके पर पहुंचे। जहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बीजापुर जिला के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान रविवार सुबह मद्देड थाना क्षेत्र के बन्देपारा और कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह से ही दोनों ओर से रुक रूककर फायरिंग चलती रही, जिसके बाद फायरिंग बंद हो गई है। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है।
घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी
इस मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों के जवान घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रहे हैं। बीजापुर एएसपी ने सुरक्षाबलों के लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ में इस साल 2025 की शुरूआत में ही नक्सली हमलों का एक सिलसिला देखने को मिल रहा है। सबसे पहले 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ हुई। उसके बाद 4 जनवरी को दंतेवाड़ा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इसके बाद 6 जनवरी को दो और हमले हुए। साल 2024 में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं। जिसके चलते इस साल के शुरुआत से ही हर एक दो दिनों में नक्सली कोई न कोई हरकत करते नजर आ रहे हैं।