Friday, January 17, 2025
HomeBig Breakingअस्पताल में चेंजिंग रूम में नर्सिंग स्टाफ का बनाया वीडियो, प्रबंधन ने...

अस्पताल में चेंजिंग रूम में नर्सिंग स्टाफ का बनाया वीडियो, प्रबंधन ने नौकरी से हटाया

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के सेक्टर – 9 अस्पताल में महिला चेंजिंग रूम में चोरी-छुपे वीडियो बनाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत नर्सों ने बताया कि 25 वर्षीय संविदा अटेंडेंट देवेंद्र चेंजिंग रूम में मोबाइल लगाकर वीडियो बनाता था।

बुधवार को एक संविदा नर्स ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय मोबाइल देखा।उसी दौरान एक नर्सिंग स्टाफ ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उनसे उसका मोबाइल छीनकर हॉस्पिटल प्रबंधन को दे दिया। प्रबंधन ने आनन-फानन में नर्स और उसके परिवार से बात की। इसके बाद नर्स को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई, लेकिन उसने बदनामी के डर से एफआईआर नहीं की है।

वहीं, घटना के बाद बीएसपी के कर्मचारी नेताओं ने ईडी मेडिकल डॉ. रविंद्र नाथ से फोन पर बात की और जमकर नाराजगी जताई। डॉ. रविंद्र नाथ ने तुरंत वहां की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है। कमेटी ने मामले की जांच कर नर्सिंग स्टॉफ के परिजनों से भी बात की। साथ ही आरोपी के मोबाइल से वीडियो लेकर सुरक्षित करते हुए फोन से डिलीट किया गया।स्वजनों के पास ही जब्त मोबाइल रखा हुआ।

महासचिव भिलाई इस्पात मजदूर संघ चिन्ना केशवलु ने कहा अस्पताल प्रबंधन मामले को दबा रहा है। ऐसे घिनौने कार्य का हम भर्त्सना करते हैं। इसमें जो भी दोषी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने चाहिए। अस्पताल में अगर इस तरीके के कार्य होता है और प्रबंधन लापरवाह बना रहता है, तो ऐसे प्रबंधन को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments