ऑनलाइन प्लेटफार्म से घातक हथियारों की आपूर्ति पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फ्लिपकार्ट व इलास्ट्रीक रन कोरियर के छह आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन खरीद से जुड़े अपराधों पर निगरानी बढ़ेगी, डिजिटल प्लेटफार्म को निर्देश जारी

रायपुर। रायपुर पुलिस ने घातक हथियारों की अवैध ऑनलाइन आपूर्ति मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट व इलास्ट्रीक रन कोरियर से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना मंदिर हसौद में दर्ज अपराध क्रमांक 291/2025 व 293/2025 के अंतर्गत आरोप है कि ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से डिलीवर किए गए चाकू का उपयोग लूट, हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में किया गया।
आरोपी कुनाल तिवारी व समीर टंडन ने फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन चाकू मंगवाए थे। पूछताछ में सामने आया कि इन्हीं चाकुओं से रायपुर में कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया। मोबाइल डेटा जांच में आरोपियों द्वारा फ्लिपकार्ट से तीन अलग-अलग चाकू मंगाने की पुष्टि हुई।
पूर्व में रायपुर पुलिस ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को मीटिंग और पत्राचार द्वारा घातक हथियारों की बिक्री या सप्लाई न करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, संबंधित कंपनियों ने बारकोड द्वारा हथियार की जानकारी होने के बावजूद ग्राहकों को चाकू डिलीवर किया। इसे मानव जीवन को खतरे में डालने वाली लापरवाही माना गया और थाना मंदिर हसौद में धारा 125(बी), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम व साइबर यूनिट एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन कोरियर से जुड़े छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- गुलरेज अली (42) – सीया रेसीडेंसी, पचपेडी नाका, रायपुर
- मोहित कुमार (37) – डालिलियन प्लाजा, मोवा, रायपुर
- अभिजीत गोस्वामी (37) – कोटा, रायपुर
- दिनेश कुमार (32) – अमलेश्वर, दुर्ग
- हरीशंकर साहू (28) – बकतरा, अभनपुर
- आलोक साहू (23) – लोधीपारा चौक, पंडरी, रायपुर
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामले में संलिप्त किसी भी कंपनी के अन्य अधिकारियों या कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।