रायपुर । रायपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज अपराध क्रमांक 113/25 के तहत दर्ज किया गया था। मृतिका जसविंदर कौर ढिल्लन (26), जो साई ड्रीम सिटी, अमलीडीह में रह रही थीं, ने 3 जून को अपनी जान दे दी। पुलिस जांच में सामने आया कि जसविंदर को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की। जांच में सामने आया कि नीरज मजुमदार, प्रशांत लांडे, रोशनी साहू (तन्नू), आकाश वैष्णव, साबिया परवीन, तिलोत्मा पांडेय, दीपक पाटले और नेहा यादव मृतिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी
- 1 नीरज मजुमदार (28), निवासी माना कैम्प, रायपुर
- 2 प्रशांत लांडे (23), निवासी बालाघाट, मध्यप्रदेश
- 3 रोशनी साहू (तन्नू) (42), निवासी दुर्ग, हाल पता: रायपुर
- 4 आकाश वैष्णव (21), निवासी टिकरापारा, रायपुर
- 5 साबिया परवीन (19), निवासी सिटी कोतवाली, रायपुर
- 6 तिलोत्मा पांडेय (32), निवासी अमलीडीह, रायपुर
- 7 दीपक पाटले (21), निवासी बालाघाट, मध्यप्रदेश
- 8 नेहा यादव (20), निवासी अमलीडीह, रायपुर
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा है, तो अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है।