राज्योत्सव और रायपुर बंद को लेकर पुलिस अलर्ट, अधिकारियों की आपात बैठक
IG-SSP की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर

 
रायपुर । आगामी राज्योत्सव समारोह और 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा घोषित रायपुर बंद के मद्देनजर राजधानी पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में आज सिविल लाइन स्थित सी/04 भवन के सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह की अध्यक्षता में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि राज्योत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, उपद्रव या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
पुलिस प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को पाबंद किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था भंग न होने दें। साथ ही, आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की सहायता लें।
 

 
						


