भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कर रहे अर्धनग्न प्रदर्शन : धनंजय ठाकुर
दुर्ग कोंदुल ब्लॉक में 163 स्कूलों की मरम्मत हुई नहीं, अधिकारी और ठेकेदार के सांठगांठ से पूरा भुगतान हो गया


रायपुर । दुर्गकोंदुल ब्लॉक में स्कूल मरम्मत में गड़बड़ी पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवाओं के अर्धनग्न प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्ग कोंदुल ब्लाक के 163 स्कूलो के मरम्मत कार्य मे हुई भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन करना भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार करने को प्रदर्शित करता है।
दुर्ग कोंदुल ब्लाक में 163 स्कूलों के मरम्मत कार्य के लिए 6 करोड़ 63 लाख रुपया स्वीकृत किया गया था लेकिन स्कूलों का मरमरत कार्य पूर्ण नही हुआ और अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ साठगांठ कर 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया। जिसके खिलाफ युवा आक्रोशित है वो इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में लेनदेन कर भ्रष्टाचारियों को किस हद तक संरक्षण दिया जा रहा है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक, रायगढ़ से लेकर राजनांदगांव तक देखने को मिल रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर ने कलेक्टर पर गड़बड़ी का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की तो, कंवर को ही नजर बंद कर लिया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी सामान सप्लाई में गड़बड़ी की जांच की गई लेकिन दोषियों पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हुआ। क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर ठेकेदारों ने 3 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से शिकायत की जिस पर जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई। जैम पोर्टल में खरीदी में भारी भ्रष्टाचार हुआ उसकी भी जांच खाना पूर्ति हो रही है। अब स्कूलों के मरम्मत में हुई गड़बड़ी को लेकर कई बार शिकायत के बाद कार्यवाही नही होने पर युवा अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर रहे है। भाजपा में थोड़ी बहुत नैतिकता बचा हो तो उन्हें युवा के अर्द्धनग्न प्रदर्शन से शर्म आना चाहिए औऱ दोषियों पर कार्यवाही करना चाहिये।