तेलीबांधा मोबाइल लूट कांड: काम की तलाश में आए मजदूर को धमकाकर की लूट, शातिर आरोपी समीर उर्फ लक्ष्मण बाघ गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तेलीबांधा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी के कब्जे से लूटे गए दोनों फ़ोन बरामद।

रायपुर । राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी समीर उर्फ लक्ष्मण बाघ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने काम की तलाश में आए एक मजदूर और उसके साथी को धमकाते हुए उनके मोबाइल फ़ोन लूट लिए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए दोनों मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिए हैं।
क्या है मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जीवनलाल प्रधान ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 05 नवंबर 2025 को सुबह करीब 09.30 बजे अपने दोस्त के साथ पी.डब्ल्यू.डी. ओवर ब्रिज तेलीबांधा के पास काम ढूंढने के लिए खड़ा था। इसी दौरान, वहीं रहने वाला और काम की तलाश में आया आरोपी लक्ष्मण बाघ उनके पास आया। आरोपी ने प्रार्थी और उसके साथी को धमकाया, उनके साथ मारपीट की और उनके पास रखे मोबाइल फ़ोन लूटकर मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बाद, थाना तेलीबांधा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 696/25 धारा 309 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मण उर्फ समीर बाघ के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। लगातार पतासाजी के बाद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण बाघ उर्फ समीर बाघ पिता बुरी बाघ (उम्र 32 साल, पता हीरा नगर थाना तेलीबांधा रायपुर) के कब्जे से लूट के 02 नग मोबाइल फ़ोन जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



